Friday, 9 March 2018

Official REET Level 1 Answer Key 2018

Hello Friends here you can check out Answer By various famous Coaching . Official Board answer key still not published. We will update when board release its official answer key for REET 2018.

Official REET Level 1 Answer Key








-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Parishkar World Coaching REET Level 1 Answer Key


 REET (Level -1) English Answer Key
 REET (Level -1) Environment Answer Key

 REET (Level -1)  Hindi Answer Key

 REET (Level -1) Maths Answer Key

 REET (Level -1) Psychology Answer Key

 REET (Level -1) Sanskrit Answer Key





REET 2018 Latest Official News - in Dainik Bhaskar, ETV & Rajasthan Patrika

You can find latest news about reet 2018 daily which is published in all news papers and news channels. Keep yourself up to date and don't miss any important news.

March 2018

---------------------------------------------------------------------------------
4 साल में अनेक बार नियुक्तियां  अटकी,शिक्षक बनने का सपना नही हो रहा साकार



---------------------------------------------------------------------------------
TSP के लिए वर्गीकरण जारी विशेष शिक्षक भर्ती


---------------------------------------------------------------------------------
पंजाबी की परीक्षा 18 को- 2012 की भर्ती



---------------------------------------------------------------------------------
रीट शिक्षक भर्ती 2016 लेवल 1 रिक्त रहे पदो कि सुचना भिजवाने के लिए वेटिंग 2 लिस्ट जल्द होगी जारी



---------------------------------------------------------------------------------
*राजस्थान का बेहद कड़वा सच : इसलिए कोर्ट में अटकती हैं सरकारी नौकरियों की भर्तियां*


राजस्थान में 3668 मामले कोर्ट में अटके हुए हैं। 194 परीक्षाओं के मामले लम्बित हैं।
राजेश शर्मा
सीकर. अमूमन ऐसा होता है कि विद्यार्थियों की कमजोर तैयारी से वे परीक्षा में सफल नहीं हो पाते। लेकिन राजस्थान में इसके विपरीत हो रहा है। विद्यार्थी तैयारी पूरी कर रहे हैं, वे परीक्षाओं में सफल भी हो रहे हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों की कमजोर तैयारी व जल्दबाजी के निर्णय के कारण राज्य के हजारों विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। योग्य होने के बावजूद उनको नौकरी नहीं मिल रही। कभी वे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगा रहे हैं तो कभी कोर्ट की शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं।

आरपीएससी, राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड व अन्य माध्यमों से सरकारी भर्तियां हो रही हैं। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही व कमजोर तैयारी के कारण 3668 मामले कोर्ट में अटके हुए हैं। 194 परीक्षाओं के मामले लम्बित हैं।
आरपीएससी की अटकी मुख्य भर्तियां
परीक्षा कोर्ट में-------------लम्बित
एएओ 2011----------------08
अकाउंटेंट परीक्षा 2011----- 40
एसीपी 2011--------------- 10
एसीपी 2014--------------- 11
एईएन 2008-------------- 23
एईएन 2013--------------- 10
एपीओ 2015--------------- 55
असिसटेंट जेलर2013------ 17
अ. प्रोफेसर 2014-15------- 34
कॉलेज व्याख्याता 2001--- 48
कॉलेज व्याख्याता2014-15-- 113
डीई ------------------------53
डीपीसी------------------------ 90
एचएम 2012 ----------------63
एलडीसी 2011---------------- 63
एलडीसी 2013---------------- 65
पीटीआई 2013---------------- 203
पीटीआई 2011---------------- 109
आरएएस 2012---------------- 69
आरएएस 2013---------------- 98
आरएएस 2016---------------- 30
आरटीआई--------------------- 52
एसआई 2010---------------- 88
स्कूल व्याख्याता2013-------- 219
स्कूल व्याख्याता 2015------- 164
टीजी 2008------------------ 126
टीजी 2011------------------- 105
टीजीटी 2006---------------- 223
टीजीटी 2008---------------- 94
कार्रवाई का डर नहीं
आयोग व बोर्ड एक्सपर्ट से पेपर तैयार करवाते हैं। इसके लिए मोटा भुगतान भी किया जाता है। गलतियां भी अधिकतर बड़े अफसरों के कारण ही हो रही है, लेकिन गलतियों के लिए जिम्मेदार अफसरों पर कठोर कार्रवाई नहीं होने के कारण लम्बित मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।
अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में अटकी भर्तियां
परीक्षा ------------------------लम्बित मामले
जेईएन भर्ती परीक्षा 2016-------- 17
ग्रामसेवक, छात्रावास अधीक्षक --------31
पटवार भर्ती परीक्षा 2015-------- 17
लैब टैक्नीशियन, सहा.रेडियोग्राफर-------- 76
पशुधन भर्ती परीक्षा 2016-------- 25
प्रयोगशाला सहायक --------14
क्या हैं कारण
भर्तियां अटकने के कारणों में गलत सवाल, मूल्यांकन, शैक्षणिक योग्यता, न्यूनतम प्राप्तांक, आयु सीमा में छूट न अन्य शामिल हैं।
भर्तियां अटकने के मुख्य कारण आयु सीमा में छूट, वर्गवार आरक्षण व गलत उत्तर हैं। विज्ञापन जारी होते ही अपत्ति मांगनी चाहिए।
-विनोद बिहारी, पूर्व सदस्य, आरपीएससी
*🎀🎀 शैक्षिक समाचार 🎀🎀*
---------------------------------------------------------------------------------
संस्कृत शिक्षक भर्ती

संस्कृत। शिक्षक भर्ती वेटिंग निकालने , बार-बार पदस्थापन दिनांक ना बढ़ाने एवं संस्कृत शिक्षा विभाग 1st ग्रेड 2nd ग्रेड विग्यप्ति जल्द जारी करने के सम्बन्ध मे उपेन यादव , पुनीत उपाध्याय , राजाराम वैष्णव एवं अन्य टीम सदस्यो के द्वारा संस्कृत शिक्षा निदेशक जी को ज्ञापन दीया गया ।
निदेशक जी ने बताया की अभी नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है एवं अन्य राज्य के डिग्री धारियों की नियुक्ति सम्बन्धी file आगे भैजी हुई है अतः इनकी नियुक्ति होने के बाद ही प्राप्त आंकड़ो के अनुसार वेटिंग निकाली जाएगी । साथ ही संस्कृत विभाग 2nd ग्रेड एवं 1st ग्रेड की विग्यप्ति भी इसी माह जारी कर दी जाएगी ।






---------------------------------------------------------------------------------
प्रदेश के सरकारी स्कूलों को जल्द मिलेंगे 9473 शिक्षक






---------------------------------------------------------------------------------
संशोधित विज्ञप्ति निदेशालय संस्कृत शिक्षा


---------------------------------------------------------------------------------


👉रीट के माध्यम से थर्ड ग्रेड भर्ती अब 54000 पदों पर होगी



**👉रीट के माध्यम से थर्ड ग्रेड भर्ती अब 54000 पदों पर होगी
 वित्त विभाग से 19000 पदों पर बढ़ाने की स्वीकृति मिल चुकी है
👉 पहले थी 35 हजार अब होगी 54000 पदों पर
👉बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी




---------------------------------------------------------------------------------
सरकारी खामियों में अटकी भर्तियां : हज़ारो युवाओं का भविष्य दाव पर 




---------------------------------------------------------------------------------
प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती..... रीट परीक्षा की अटकी आंसर की से टूटती उम्मीद


---------------------------------------------------------------------------------

1% आरक्षण से खुश नहीं .. आगे क्या ?
---------------------------------------------------------------------------------

*संस्कृत शिक्षा विभाग में सेकंड लेवल शिक्षकों की भर्ती की सीमा 23 मार्च तक बढ़ाई*

---------------------------------------------------------------------------------

*तृतीय श्रेणी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती 2012 के अंतर्गत पंजाबी विषय की पुनः परीक्षा से संबंधित: श्रीगंगानगर* हनुमानगढ़


---------------------------------------------------------------------------------
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2016 में हिंदी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 

---------------------------------------------------------------------------------

अंग्रेजी एच्छिक को काउंसलिंग मे शामिल करने के आदेश


---------------------------------------------------------------------------------


*शिक्षा विभाग में 12600 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू*



            ---------------------------------------------------------------------------------------------------------
दिव्यांग श्रेणी को चार प्रतिशत आरक्षण न देने का मामला

हाईकोर्ट ने दिए आदेश

याचिकाकर्ताओं के लिए संस्कृत शिक्षक के पद रिक्त रखने के आदेश

साथ ही मामले में जारी किये नोटिस

शिक्षा सचिव व संस्कृत शिक्षा निदेशक को जारी किये नोटिस

जस्टिस वीएस सिराधना की अदालत ने दिए आदेश
थानसिंह व अन्य की याचिका पर दिए आदेश
अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने की प्रार्थीपक्ष की पैरवी
---------------------------------------------------------------------------------


*तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट का अहम फैसला*

Updated: Mar, 06 2018 
JAIPUR, RAJASTHAN, INDIA
राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य में साईंस मैथ्स विषय के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 927 पदों पर नियुक्ति देने पर अंतरिम रोक लगा दी है।

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य में साईंस मैथ्स विषय के तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 927 पदों पर नियुक्ति देने पर अंतरिम रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई 20 मार्च को होगी। .न्यायाधीश वी.एस.सिराधना ने यह अंतरिम आदेश प्रार्थी सतीश कुमार की याचिका पर दिए।

अधिवक्ता विज्ञान शाह ने बताया कि 2016 में विषयवार तृतीय श्रेणी शिक्षक की भर्ती निकली थीं। खंडपीठ ने नियुक्तियां रद्द कर दी थीं और स्नातक में विषय विशेष के आधार पर नियुक्तियां देने केा कहा था।

सरकार ने पंचायतीराज नियमों में संशोधन करके गणित के लिए स्नातक में गणित व विज्ञान के लिए स्नातक में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉयोलॉजी, बॉयो टेक्नोलॉजी, बॉयो केमेस्ट्री, जुओलॉजी और बॉटनी विषय होना आवश्यक कर दिया।

इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इसके बाद जारी विज्ञापन में भी गणित और साईंस विषयों के शिक्षकों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी। इसी विज्ञापन में साइंस मैथ्स विषय के शिक्षक के पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए थे।

प्रार्थी ने विज्ञापन को चुनौती दी और कहा कि अधिसूचना और विज्ञापन में दोनों विषयों के लिए अलग-अलग योग्यताएं हैं तो एक पद के लिए चयन नहीं हो सकता। साईंस मैथ्स विषय के लिए अलग विज्ञापन होना चाहिए था।
याचिका के लंबित रहने के दौरान ही सरकार ने 12वीं, स्नातक और बीएड गणित और साइंस विषय से पास नहीं करने वालों केा गणित और साईंस के शिक्षक के रुप में चयनित कर लिया।
सरकार ने हाईकोर्ट में पेश जवाब में बताया कि इन लोगों ने रीट परीक्षा गणित विषय से पास की है। लेकिन कोर्ट ने इसे खंडपीठ के फैसले और सरकार की खुद की अधिसूचना के विपरीत मानते हुए नियुक्तियां देने पर अंतरिम रोक लगाते हुए सुनवाई 20 मार्च को तय की है।


*🎀🎀 शैक्षिक समाचार 🎀🎀* 

---------------------------------------------------------------------------------

संशोधित विग्यप्ति संस्कृत भर्ती 23 March तक बढी अंतिम तिथि

---------------------------------------------------------------------------------
*राजस्थान तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 7 व 8 मार्च को होने वाली विज्ञान व गणित- विज्ञान विषय की काउंसलिंग स्थगित*

---------------------------------------------------------------------------------

*विधानसभा में हंगामे के बीच...... गुर्जर समेत पांच जातियों को 1% आरक्षण का विधेयक पारित*

---------------------------------------------------------------------------------

*घोषणाओं की झड़ी- 40 की उम्र तक नोकरी, स्टेट हाइवे पर टोल फ्री*

---------------------------------------------------------------------------------

तृतीया श्रेणी शिक्षकों के 18 हज़ार पद खली ... देखे जिलावार पदों का वर्गीकरण

---------------------------------------------------------------------------------

NBC के पदों पे नियुक्ति देने पे रोक , तृतीया श्रेणी 2016 का मामला 


---------------------------------------------------------------------------------

शिक्षक भर्ती2016 - शिक्षकों की नियुक्ति पर अंतरिम रोक


---------------------------------------------------------------------------------

भर्तीया पूरी होगी कैसे ?

---------------------------------------------------------------------------------

*राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा , ऑनलाइन आवेदन आज से , अंतिम तिथि 5 अप्रेल*

---------------------------------------------------------------------------------

दस्तावेज सत्यापन में पास , दुबारा जांचने पर मार्कसीट फर्जी


---------------------------------------------------------------------------------

संस्कृत शिक्षा लेवल प्रथम जिनकी कार्यग्रहण तिथि 21 फ़रवरी 2018 थी उसे बढ़ाकर 24 फ़रवरी 2018 किया है।

---------------------------------------------------------------------------------
Jaipur प्राथमिक,उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती,अब साइंस,मैथ्स की एक ही मेरिट होगी जारी,पहले अलग-अलग जारी हुआ करती थी मेरिट,एक अभ्यर्थी ने कोर्ट में लगाई थी याचिका,जिसके बाद पंचायतीराज ने किया नियमों में संशोधन
गुर्जर समेत पांच जातियों को मिला आरक्षण,
 MBC के तहत 1% आरक्षण मिला,संशोधित बिल का परिपत्र जारी किया सरकार ने,बंजारा,गाडिया लुहार,गुर्जर,राईका,गडरिया जातियों को मिला 1 फीसदी आरक्षण,शैक्षणिक संस्थाओं की सीटों में प्रवेश,ACS जेसी महान्ति ने जारी किए आदेश
---------------------------------------------------------------------------------
*शिक्षकों के 77 हजार 100 पदों पर भर्ती प्रक्रिया छह माह में होगी पूरी 



---------------------------------------------------------------------------------

*अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी करने पर रोक

---------------------------------------------------------------------------------

शाला दर्शन पोर्टल पर REET 2016 (संशोधित) चयनित अभ्यर्थियो का विवरण एवम डॉक्यूमेंट व्यू  जिला वाइज